मीटर की परिभाषा [ definition of Meter ]

लंबाई का मापन


प्राचीन काल में बालिश्त, पैर की लंबाई, उंगली की चौड़ाई तथा एक कदम की दूरी इन सभी मापों का लंबाई के मात्रक के रूप में सामान्यतः उपयोग होता था।

प्रारंभ में संसार के विभिन्न भागों में लोग लंबाई के मात्रक के रूप में फुट का उपयोग करते थे। 3 फुट 1 गज के बराबर होता था ।


1 गज कपड़ा लोग फैली बाँह के सिरे से अपने ठोड़ी तक मापते थे। रोम वासी अपने पग अथवा कदमों से लंबाई को मापते थे।

मिस्र में लंबाई मापने के लिए हाथ (कोहनी से उंगली के छोर तक की लंबाई) का उपयोग किया जाता था।इस प्रकार शरीर के विभिन्न भागों का मात्रकों के रूप में उपयोग होता रहा है। परंतु प्रत्येक व्यक्ति के शरीर की माप समान नहीं हो सकती।



अतः वर्ष 1790 में फ्रांसीसियों ने मापन की एक मानक प्रणाली की रचना की जिसे मीट्रिक पद्धति कहते हैंएक समानता के लिए समस्त संसार के वैज्ञानिकों ने मापन के मानक मात्रकों की एक अंतरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली (एस आई मात्रक प्रणाली) की रचना की जिसे सभी वैज्ञानिकों ने स्वीकारा है। इसके अनुसार,

 मीटर Meter

यह लंबाई का मात्रक है। इसको सन 1960 में परिभाषित किया गया था। 1960 की परिभाषा के अनुसार-

1 मीटर वह दूरी है जिसमें शुद्ध क्रिपटॉन-86 (एक विशेष आइसोटोप) के परमाणुओं द्वारा गैस विसर्जन नली में उत्सर्जित होने होने वाली नारंगी लाल प्रकाश की 16,50,763.73 तरंगें  आती हैं।यह लंबाई का परमाण्वीय मात्रक कहलाता है।
इसके बाद सन 1983 में मीटर को दोबारा से परिभाषित किया गया। यही परिभाषा वर्तमान में भी दी जाती है।
1983 की परिभाषा के अनुसार-
1 मीटर वह दूरी है जो प्रकाश द्वारा 1 सेकंड के 29,97,92,458 वें भाग में निर्वात में तय की जाती है। अर्थात 1/29,97,92,458 सेकेंड में प्रकाश द्वारा चली गई दूरी 1 मीटर कहलाती है।

इस प्रकार निर्वात में प्रकाश की चाल 29,97,92,458 मीटर प्रति सेकंड होती है, जिसको ज्यादातर  30,00,00,000 मीटर प्रति सेकेंड पढ़ा जाता है।

(तीस करोड़) 30,00,00,000 मीटर प्रति सेकेंड = 3,00,000 किलोमीटर प्रति सेकेंड  (तीन लाख किलोमीटर प्रति सेकेंड)
मीटर की परिभाषा

पॉपुलर पोस्ट

[Luminous Intensity] ज्योति तीव्रता किसे कहते हैं? इसकी परिभाषा, मात्रक, विमा, सूत्र एवम् संकेत

[Solid angle] घन कोण क्या है, इसकी परिभाषा तथा सूत्र एवम् संकेत

[Luminous Flux] ज्योति फ्लक्स क्या है, किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा, मात्रक, सूत्र एवम् प्रतीक

केल्विन क्या है, किसका मात्रक है, इसकी परिभाषा एवं संकेत [Kelvin]