संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यांत्रिक तरंग || Mechanical waves || प्रत्यास्थ तरंग || यांत्रिक तरंग किसे कहते हैं || यांत्रिक तरंग की परिभाषा

चित्र
  यांत्रिक तरंग- यांत्रिक तरंग वे तरंगे होती हैं जिनके संचरण के लिए किसी भौतिक माध्यम की आवश्यकता होती है अर्थात भौतिक माध्यम के बिना इन तरंगों का एक स्थान से दूसरे स्थान पर संचरण संभव नहीं होता है।   यांत्रिक तरंगों की परिभाषा- वे तरंगे जो किसी  {{ठोस माध्यम, द्रव माध्यम या गैस माध्यम}}  पदार्थ के कणों के दोलनों द्वारा उत्पन्न होती हैं तथा आगे बढ़ती हैं, यांत्रिक तरंगें कहलाती हैं। इन तरंगों को प्रत्यास्थ तरंग भी कहा जाता है।   यांत्रिक तरंग के उदाहरण--  वायु में ध्वनि तरंगें जल में गिरे पत्थर के कारण उत्पन्न तरंगें रस्सी के दोलनों द्वारा उत्पन्न तरंगें Note point-- भौतिक माध्यम का मतलब होता है कोई भी द्रव्य       भौतिक माध्यम तीन प्रकार के होते हैं-   ठोस माध्यम- जैसे पत्थर, लोहा, कांच, स्टील या अन्य कोई ठोस वस्तु   द्रव माध्यम- जैसे जल, पेट्रोल, केरोसिन गैस माध्यम - जैसे वायु, ऑक्सीजन गैस, हाइड्रोजन गैस, या अन्य कोई भी  गैसीय पदार्थ   2. संचरण किसे कहते हैं? »»» संचरण  का अर्थ...