चर, अचर तथा नियातांक [Variable and Constant]




विमीय चर, विमाहीन चर, विमीय नियतांक क्या होते हैं, इनकी परिभाषा
विमीय नियतांक

चर, अचर तथा नियतांक



विमीय चर -


विमीय चर वे भौतिक राशियां हैं जिनकी विमाएं होती हैं तथा परिमाण नियत नहीं होता है।

उदाहरण- 
क्षेत्रफल, 
आयतन, 
त्वरण,
बल आदि।





विमाहीन चर -


विमाहीन चर वे भौतिक राशियां हैं जिनकी विमाएँ नहीं होती तथा परिमाण भी नियत नहीं होता है।


विमाहीन चर के उदाहरण-  

कोण,
विकृति,
आपेक्षिक घनत्व,
लेंस की क्षमता,
त्रिकोणमिति फलन, 
लघुगणक फलन,
चरघातांकीय फलन आदि।





विमीय नियतांक -


विमीय नियतांक वे भौतिक राशियां हैं जिनकी विमाएं होती हैं तथा मान नियत रहता है।


विमीय नियतांक के उदाहरण

गुरुत्वाकर्षण नियतांक G,
गैस नियतांक R,
प्लांक नियतांक h आदि।






विमाहीन नियतांक -


वे नियत राशियां हैं  जिनकी विमा नहीं होती है।

उदाहरण 
शुद्ध अंक 1, 2, 3, 4, 5,...., π,e आदि।

पॉपुलर सवाल

[Ampere] एम्पियर क्या है, इसकी परिभाषा, मानक परिभाषा एवम् प्रतीक

[Luminous Intensity] ज्योति तीव्रता किसे कहते हैं? इसकी परिभाषा, मात्रक, विमा, सूत्र एवम् संकेत

[Solid angle] घन कोण क्या है, इसकी परिभाषा तथा सूत्र एवम् संकेत

सार्थक अंक क्या होते हैं, कैसे निकालते हैं, परिभाषा,नियम और उदाहरण (Significant Figure)

[Luminous Flux] ज्योति फ्लक्स क्या है, किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा, मात्रक, सूत्र एवम् प्रतीक

मीटर की परिभाषा [ definition of Meter ]

धारा रेखी प्रवाह [Stream line flow]

[Mole] मोल की परिभाषा, संकेत एवम् मानक परिभाषा

निरपेक्ष त्रुटि क्या होती है? इसकी परिभाषा, मात्रक तथा सूत्र

विमा, विमीय सूत्र, विमीय समीकरण [Dimensions, Dimensional Formula, Dimensional Equation]