जानिए क्या होता है अल्पतमांक

अल्पतमांक की परिभाषा, वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक, वर्नियर कैलिपर का अल्पतमांक कितना होता है, वर्नियर कैलीपर्स का अल्पतमांक कितना होता है, स्क्रूगेज का अल्पतमांक कितना होता है, अल्पतमांक का अर्थ, अल्पतमांक का इंग्लिश मीनिंग, अल्पतमांक  क्या है, अल्पतमांक क्या होता है, अल्पतमांक किसे कहते हैं, अल्पतमांक की अंग्रेजी, अल्पतमांक की मीनिंग, अल्पतमांक in english, माइक्रोमीटर का अल्पतमांक कितना होता है, alpatmank kya hai, alpatmank kise kehte Hain, alpatmank kise kahate hain, alpatmank ki paribhasha, alpatmank kya hota hai
अल्पतमांक

किसी भी भौतिक राशि को मापने के लिए मापक यंत्र का प्रयोग किया जाता है ;
जैसे -
लम्बाई मापने के लिए मीटर पैमाना, वर्नियर कैलीपर्स, स्क्रूगेज, आदि प्रयोग किये जाते हैं।


किसी मापक यंत्र द्वारा मापी जा सकने वाली न्यूनतम माप को उस मापक यंत्र का अल्पतमांक (least count) कहते हैं।

जैसे —

मीटर पैमाने का अल्पतमांक
0.1 cm = 1 mm
होता है


वर्नियर कैलीपर्स का अल्पतमांक
0.01 cm =0.1 mm
होता है


स्क्रूगेज का अल्पतमांक
0.001 cm =0.01 mm
होता है

अतः

मीटर पैमाने द्वारा किसी रेखा की लम्बाई मापने पर 0.1 cm से कम अर्थात्
सेमी के दशमलव के दूसरे अंक में मापन संभव नहीं है।


इसका अर्थ यह है कि यदि किसी रेखा की लम्बाई 39.43 cm है तो मीटर पैमाना इसे 39.4 cm तक शुद्ध पढ़ेगा
परन्तु

शेष 0.03 cm की शुद्ध माप लेना
इस मीटर पैमाने से संभव नहीं होगा।



इस प्रकार
किसी 'मापक यंत्र' द्वारा प्राप्त मान शुद्ध / यथार्थ (correct / accurate) नहीं होता है।
उसके द्वारा मापन में कोई न कोई त्रुटि अवश्य ही होती है।
माप में होने वाली अशुद्धता को त्रुटि कहते हैं।

पॉपुलर पोस्ट

[Luminous Intensity] ज्योति तीव्रता किसे कहते हैं? इसकी परिभाषा, मात्रक, विमा, सूत्र एवम् संकेत

[Luminous Flux] ज्योति फ्लक्स क्या है, किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा, मात्रक, सूत्र एवम् प्रतीक

[Solid angle] घन कोण क्या है, इसकी परिभाषा तथा सूत्र एवम् संकेत

केल्विन क्या है, किसका मात्रक है, इसकी परिभाषा एवं संकेत [Kelvin]

मीटर की परिभाषा [ definition of Meter ]