संक्षारण किसे कहते हैं? प्रश्न -आयरन को नम वायु में डाल देने पर कुछ दिनों में जंग लग जाता है। कारण सहित स्पष्ट कीजिए कि यह किस प्रकार का परिवर्तन है?

 उत्तर- आपने अवश्य देखा होगा कि लोहे की बनी नयी वस्तुएँ चमकीली होती हैं लेकिन कुछ समय पश्चात उन पर लालिमा युक्त भूरे रंग की परत चढ़ जाती है। प्रायः इस प्रक्रिया को लोहे पर जंग लगना कहते हैं। 




"जब कोई धातु अपने आसपास अम्ल, आर्द्रता आदि के संपर्क में आती है तब ये संक्षारित होती हैं और इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं।"

कुछ अन्य धातुओं में भी ऐसा ही परिवर्तन होता है
चांदी के ऊपर काली परत व तांबे के ऊपर हरि परत चढ़ना संक्षारण के अन्य उदाहरण हैं।



संक्षारण के कारण कार के ढाँचे, पुल, लोहे की रेलिंग, जहाज तथा धातु, विशेषकर लोहे से बनी वस्तुओं की बहुत क्षति होती है। लोहे का संक्षारण एक गंभीर समस्या है क्षतिग्रस्त लोहे को बदलने में हर वर्ष अधिक पैसा खर्च होता है। जंग लगना अथवा संक्षारण एक रासायनिक प्रक्रिया है ।

संक्षारण से सुरक्षा कैसे करें-

पेंट करके, तेल लगाकर, ग्रीज़ लगाकर, यशदलेपन (लोहे की वस्तुओं पर जस्ते की परत चढ़ाकर) क्रोमियम लेपन, एनोडिकरण या मिश्र धातु बना कर लोहे को जंग लगने से बचाया जा सकता है।


लोहे एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के लिए उनपर जस्ते (जिंक) की पतली परत चढ़ाने की विधि को "यशदलेपन" कहते हैं। जस्ते की परत नष्ट हो जाने के बाद भी यह यशदलेपित वस्तु जंग से सुरक्षित रहती है। इस प्रकार हम धातुओं पर लगने वाली जंग और उसके बचाव की जानकारी हुई ।

पॉपुलर पोस्ट

[Luminous Intensity] ज्योति तीव्रता किसे कहते हैं? इसकी परिभाषा, मात्रक, विमा, सूत्र एवम् संकेत

[Solid angle] घन कोण क्या है, इसकी परिभाषा तथा सूत्र एवम् संकेत

[Luminous Flux] ज्योति फ्लक्स क्या है, किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा, मात्रक, सूत्र एवम् प्रतीक

केल्विन क्या है, किसका मात्रक है, इसकी परिभाषा एवं संकेत [Kelvin]

मीटर की परिभाषा [ definition of Meter ]