प्रश्न - क्षारक क्या होता है? इसके गुणों व उपयोगों की व्याख्या कीजिए।
🧴क्षारक की परिभाषा 🧴
⚗️ अम्ल के साथ अभिक्रिया ⚗️
💧जल के साथ अभिक्रिया💧
🧪सूचक🧪
कपड़े पर लगे सब्जी के दाग पर जब क्षार के प्रकृति वाला साबुन उसके धब्बे का रंग भूरा लाल हो जाता है।
👃गन्धीय सूचक 👃
अम्ल व क्षारक में कोई एक ऐसा ये ऐसे पदार्थ जिनकी गंद अम्लीय व क्षारकीय मध्यम से थोड़ी भिन्न हो जाती है। इन्हें गंधीय सूचक कहते हैं।
🔩धात्विक ऑक्साइड (क्षारक) के साथ अभिक्रिया 🔩
कैल्शियम हाइड्रोक्साइड जो एक क्षारक है कार्बन डाइऑक्साइड के साथ अभिक्रिया करके लवण एवं जल का निर्माण करता है। अंतः हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि यह अधात्विक ऑक्साइड अम्लीय प्रकार के होते हैं। व धात्विक ऑक्साइड क्षारकीय प्रकृति के होते हैं।
Ph स्केल
Ph एक सूचक है "potenz"जो एक जर्मन शब्द है जिसका मतलब होता है "शक्ति"। किसी विलयन में उपस्थित हाइड्रोजन आयन की सांद्रता ज्ञात करने के लिए एक स्केल विकसित किया गया है जिसे ph स्केल कहते हैं।
शून्य (अधिक अमलता ) सीट चौदह (अधिक क्षारकीय ) तक ph को ज्ञात कर सकते हैं साधारण भाषा ph के ऐसी संख्या के रूप में देखना चाहिए जो विलयन की अमलता अथवा क्षारीयता को दर्शाते हैं।
अगर ph स्केल में ph का मान 7 से कम है तो यह विलयन अम्लीय है और यदि ph स्केल में ph का मान 7 से अधिक है तो यह विलयन क्षारकीय हैं।



