Uses of HDMI

आप सबने HDMI केबल या पोर्ट का नाम तो सुना ही होगा।आपको अगर नही भी पता तो भी ये आज हमारी ज़िंदगी का आम हिस्सा बन चुका है। टीवी से लेकर लैपटॉप और गेमिंग कंसोल तक हर जगह यही छोटा सा पोर्ट हमें नज़र आता है।

hdmi, hdmi cable, hdmi full form, hdmi to av converter, hdmi cable price, hdmi to vga converter, hdmi port, hdmi to usb converter, hdmi cable for tv, hdmi to type c cable, hdmi connectorhdmi cable, hdmi cable price, hdmi cable for tv, hdmi cable for pc, hdmi cable full form, hdmi cable 10 meter, hdmi cable 5 meter, hdmi cable 3 meter, hdmi cable connector, hdmi cable for laptop to tv, छद्मी केबल प्राइस, hdmi u, hdmi uses, hdmi usb connector, hdmi usb cable, hdmi usb, hdmi usb adapter, hdmi usb hub, hdmi usb cable for tv, hdmi usb converter, hdmi use in tv, hdmi under ₹100hdmi port full form, hdmi port, hdmi port in t, hdmi port image, hdmi pin, hdmi port in laptop, hdmi port used for, hdmi price, hdmi port in cpu hdmi port kya hota hai


HDMI एक डिजिटल केबल और पोर्ट है जो एक ही तार से हाई क्वालिटी वीडियो और हाई क्वालिटी ऑडियो ट्रांसफर करता है। ये टीवी, लैपटॉप, प्रोजेक्टर और गेमिंग कंसोल जैसे डिवाइसों को आपस में जोड़ने का सबसे मशहूर स्टैंडर्ड है।

hdmi, hdmi cable, hdmi full form, hdmi to av converter, hdmi cable price, hdmi to vga converter, hdmi port, hdmi to usb converter, hdmi cable for tv, hdmi to type c cable, hdmi connectorhdmi cable, hdmi cable price, hdmi cable for tv, hdmi cable for pc, hdmi cable full form, hdmi cable 10 meter, hdmi cable 5 meter, hdmi cable 3 meter, hdmi cable connector, hdmi cable for laptop to tv, छद्मी केबल प्राइस, hdmi u, hdmi uses, hdmi usb connector, hdmi usb cable, hdmi usb, hdmi usb adapter, hdmi usb hub, hdmi usb cable for tv, hdmi usb converter, hdmi use in tv, hdmi under ₹100hdmi port full form, hdmi port, hdmi port in t, hdmi port image, hdmi pin, hdmi port in laptop, hdmi port used for, hdmi price, hdmi port in cpu hdmi port kya hota hai

लेकिन इसके पीछे की कहानी सिर्फ़ अच्छी क्वालिटी की तस्वीर और आवाज़ देने की नहीं है। इसके ईजाद का असल मक़सद कुछ और था और वो था कंट्रोल। सन 2002 में हॉलीवुड पायरेसी से परेशान था। उस दौर में DVDs का राज था और उन्हें कॉपी करना बेहद आसान था। कोई भी बच्चा अपने कंप्यूटर पर डिस्क डालकर फिल्म कॉपी कर सकता था और अरबों डॉलर की फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए ये सबसे बड़ा खतरा था। वॉर्नर ब्रदर्स और डिज़्नी जैसी बड़ी कंपनियाँ अपने मुनाफ़े को बचाने के लिए इसका तोड़ ढूंढ रही थीं।

dvd player full form, dvd player, dvd photo, dvd price, dvd player for laptop, dvd player for tv, dvd player price, dvdplay, dvd picture, dvd portaldvd u, dvd uses, dvd university lucknow, D.A.V. P.G. College, Lucknow - College in Lucknow, India, dvd university, dvd udaharan hai, dvd usb player, dvd usb, dvd usb cable, dvd usb drive, dvd update, dvd used in computerdvd full form, dvd full form in computer, dvd full form in medical, dvd full form in hindi, dvd full form in medical cardiology, dvd full form in medical in hindi, dvd full form in english, dvd full form in cardiology, dvd full form in medical skin, dvd full form bank, dvd full form in medical degreedvd, dvd full form, dvd, dvd ka full form, dvd full form in computer, dvd full form medical


इसी हालत ने टेक्नॉलॉजी की दुनिया के बड़े नामों को एक सीक्रेट टेबल पर ला बैठाया। Sony, Panasonic, Philips, Toshiba और Intel जैसे दिग्गजों ने मिलकर सोचा कि अब कोई ऐसा रास्ता निकाला जाए जिससे न सिफ़र हाई डेफिनिशन वीडियो और ऑडियो दुनिया भर में चल सके बल्कि साथ ही उस पर ऐसा ताला भी लगाया जा सके जिससे कुछ भी कॉपी ना हो पाए। 

usb hdmi cable, usb hdmi port, usb hdmi adapter, usb hub, usb hub full form, usb hub with hdmi, usb hub with hdmi port, usb hub 3.0, usb headphones, usb headsetusb cable, usb cable full form, usb cable price, usb cable typе с, usb cable full form in computer, usb cable to hdmi, usb cable type b, usb cable protector, usb cable types, usb cable kya hota hai, usb cable extensionusb c, usb cable, usb connector, usb c to hdmi, usb cable full form, usb c to hdmi adapter, usb c, usb computer full form, usb c to hdmi cable, usb connector full form, usb cable full form in computer, usb h, usb hindi meaning, usb hindi, usb hub, usb hub full form, usb hdd, usb hub 3.0, usb hub price, usb hub type с, usb headphones, usb hub under 100usb tethering meaning in hindi, usb type storage device is, usb type c full form, usb to dvd converter, usb to dvd, usb to hdmi adapter, usb type c, usb ttl full form, usb type b, usb tethering full formusb, usb full form, usb ka full form, usb full form in computer, usb dvd player, usb dvd drive, usb port full form, usb pen drive full form, usb pen drive, usb port, usb port full form in computer, usb port hub, usb player, usb port kya hota hai, usb price, usb port types


इसी सोच के बाद HDMI का ख़्याल पैदा हुआ। Intel ने इसके अंदर एक सिस्टम डालने की तरकीब निकाली जिसे HDCP कहा गया। High bandwidth Digital Content Protection। इसका काम साफ़ था अगर कोई कॉन्टेंट कॉपी करने की कोशिश करे तो स्क्रीन ब्लैंक हो जाए और कुछ भी कॉपी ना होने पाए। यही वजह है कि आज भी अगर आप Netflix या किसी प्रीमियम चैनल को रिकॉर्ड करने की कोशिश करेंगे तो आपकी स्क्रीन काली नज़र आएगी।





लेकिन यहाँ खेल ख़त्म नहीं होता। HDMI को यूएसबी की तरह फ्री स्टैंडर्ड नहीं बनाया गया। हर कंपनी जो HDMI पोर्ट लगाना चाहती है उसे HDMI कंसॉर्शियम को फीस देनी पड़ती है। यानी यह सिर्फ़ एक तार नहीं बल्कि अरबों डॉलर का बिज़नेस मॉडल है। लोगों को लगा कि ये हमारी सहूलियत के लिए है, जबकि हक़ीक़त ये थी कि ये हॉलीवुड का क़िला था, जहाँ किसी भी कंटेंट को बाहर निकालने (कॉपी करने) की इजाज़त नही थी।


hdmi, hdmi cable, hdmi full form, hdmi to av converter, hdmi cable price, hdmi to vga converter, hdmi port, hdmi to usb converter, hdmi cable for tv, hdmi to type c cable, hdmi connectorhdmi cable, hdmi cable price, hdmi cable for tv, hdmi cable for pc, hdmi cable full form, hdmi cable 10 meter, hdmi cable 5 meter, hdmi cable 3 meter, hdmi cable connector, hdmi cable for laptop to tv, छद्मी केबल प्राइस, hdmi u, hdmi uses, hdmi usb connector, hdmi usb cable, hdmi usb, hdmi usb adapter, hdmi usb hub, hdmi usb cable for tv, hdmi usb converter, hdmi use in tv, hdmi under ₹100hdmi port full form, hdmi port, hdmi port in t, hdmi port image, hdmi pin, hdmi port in laptop, hdmi port used for, hdmi price, hdmi port in cpu hdmi port kya hota hai

साल दर साल HDMI अपडेट होता गया और उसके नए वर्ज़न आते गए। कभी 3D आया तो कभी 4K और 8K. गेमर्स के लिए Variable Refresh Rate जैसी नयी खूबियाँ डाली गईं। टीवी और साउंड सिस्टम के लिए ARC और eARC पेश किया गया ताकि सब कुछ एक ही केबल पर आ जाए। यह सब देखने में तो आसान और खूबसूरत लगा लेकिन असल में इसका मतलब था यूज़र को उसी एक सिस्टम से बाँध देना।

hdmi, hdmi cable, hdmi full form, hdmi to av converter, hdmi cable price, hdmi to vga converter, hdmi port, hdmi to usb converter, hdmi cable for tv, hdmi to type c cable, hdmi connectorhdmi cable, hdmi cable price, hdmi cable for tv, hdmi cable for pc, hdmi cable full form, hdmi cable 10 meter, hdmi cable 5 meter, hdmi cable 3 meter, hdmi cable connector, hdmi cable for laptop to tv, छद्मी केबल प्राइस, hdmi u, hdmi uses, hdmi usb connector, hdmi usb cable, hdmi usb, hdmi usb adapter, hdmi usb hub, hdmi usb cable for tv, hdmi usb converter, hdmi use in tv, hdmi under ₹100hdmi port full form, hdmi port, hdmi port in t, hdmi port image, hdmi pin, hdmi port in laptop, hdmi port used for, hdmi price, hdmi port in cpu hdmi port kya hota hai


टेक्नॉलॉजिया की दुनिया में HDMI का एक मुकाबला भी था DisplayPort। टेक्निकल लिहाज़ से वो कई जगह बेहतर साबित होता था लेकिन उसके पास हॉलीवुड का समर्थन नहीं था। जबकि HDMI के पीछे कंटेंट इंडस्ट्री और बड़ी कंपनियों का गठजोड़ खड़ा था और यही वजह है कि HDMI दुनिया भर का स्टैंडर्ड बन गया।





असल में HDMI एक “डिजिटल लॉक” है। हमें ऐसा महसूस कराया गया कि ये हमारी आवाज़ और तस्वीर बेहतर बनाने के लिए है, मगर सच्चाई ये है कि इसके ज़रिये हमारी पसंद और आज़ादी पर नज़र रखी गई। हम देख तो सकते हैं पर रिकॉर्ड नहीं कर सकते ये सब उसी छुपे हुए सिस्टम का हिस्सा है।


cyber, cyber crime office bareilly, cyber crime police station. 9C26+48P, Civil Lines, Bareilly, cyber crime, cyber crime bareilly, cyber crime pilibhit, cyber crime helpline number, cyber cafe near me, cyber security, cyber security course, cyber crime complaint, cyber vidyacyber s, cyber security, cyber security course, cyber safety, cyber security in hindi, cyber security salary, cyber safety poster, cyber security course fees, cyber security jobs, cyber stalking, साइबर सिक्योरिटी

आज जब हम किसी HDMI केबल को हाथ में लेते हैं तो लगता है ये बस एक तार है। मगर दरअसल ये एक ऐसा ताला है जिसने पूरी दुनिया को एक कंट्रोल्ड सिस्टम में बाँध दिया। HDMI ने हमें शानदार क्वालिटी तो दी लेकिन साथ ही हमारी आज़ादी भी छीन ली। यह सिर्फ़ एक केबल नहीं बल्कि टेक्नॉलॉजी और बिज़नेस की वो कहानी है जिसमें सहूलियत के नाम पर हमें धीरे-धीरे ताले में कैद कर दिया गया।




पॉपुलर सवाल

[Ampere] एम्पियर क्या है, इसकी परिभाषा, मानक परिभाषा एवम् प्रतीक

[Luminous Intensity] ज्योति तीव्रता किसे कहते हैं? इसकी परिभाषा, मात्रक, विमा, सूत्र एवम् संकेत

[Solid angle] घन कोण क्या है, इसकी परिभाषा तथा सूत्र एवम् संकेत

सार्थक अंक क्या होते हैं, कैसे निकालते हैं, परिभाषा,नियम और उदाहरण (Significant Figure)

[Luminous Flux] ज्योति फ्लक्स क्या है, किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा, मात्रक, सूत्र एवम् प्रतीक

मीटर की परिभाषा [ definition of Meter ]

धारा रेखी प्रवाह [Stream line flow]

[Mole] मोल की परिभाषा, संकेत एवम् मानक परिभाषा

निरपेक्ष त्रुटि क्या होती है? इसकी परिभाषा, मात्रक तथा सूत्र

विमा, विमीय सूत्र, विमीय समीकरण [Dimensions, Dimensional Formula, Dimensional Equation]