[Candela] केण्डिला किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा सूत्र एवम् प्रतीक

केण्डिला क्या है, केण्डिला क्या होता है, केण्डिला की परिभाषा, केण्डिला किसे कहते हैं, केण्डिला की मानक परिभाषा, कैंडिला, कैंडल, कन्डेला, कैन्डिला, कैन्डेला, Candela, Candela unit, unit of measurement, ncert definitions
केण्डिला की परिभाषा

केण्डिला ( Candela )


केण्डिला क्या होता है?

यह ज्योति तीव्रता का मात्रक होता है। इसको संक्षेप में cd से प्रदर्शित करते हैं

केण्डिला की परिभाषा

एक केण्डिला उस प्रकाश स्रोत की किसी दी हुई दिशा में ज्योति तीव्रता है, जो 5550 Å तरंगदैर्घ्य का एकवर्णीय प्रकाश उत्सर्जित करता है तथा जिसका उस दिशा में एकांक घन कोण में उत्सर्जित विकिरण फ्लक्स वाट 1/683 वाट प्रति स्टेरेडियन है अर्थात जिसकी ज्योति तीव्रता 1 ल्यूमेन /स्टेरेडियन है।
अब कहीं कहीं  केण्डिला की मानक परिभाषा भी पूछ ली जाती है, उसे भी नीचे समझ सकते हैं;

केण्डिला की मानक परिभाषा

एक केण्डिला किसी कृष्णिका के पृष्ठ के 1/600000 मीटर² क्षेत्रफल की, पृष्ठ के लंबवत दिशा में ज्योति तीव्रता है, जबकि कृष्णिका का ताप प्लैटिनम के गलनांक ताप के बराबर हो तथा कृष्णिका पर दाब 101,325  न्यूटन/मीटर² हो। यही केण्डिला कि मानक परिभाषा है

          1 केण्डिला = 1 ल्यूमेन / स्टेरेडियन


और अधिक जानें »


अपने सवाल पूछने के लिए हमें कॉमेंट करें।

पॉपुलर सवाल

[Ampere] एम्पियर क्या है, इसकी परिभाषा, मानक परिभाषा एवम् प्रतीक

[Luminous Intensity] ज्योति तीव्रता किसे कहते हैं? इसकी परिभाषा, मात्रक, विमा, सूत्र एवम् संकेत

[Solid angle] घन कोण क्या है, इसकी परिभाषा तथा सूत्र एवम् संकेत

सार्थक अंक क्या होते हैं, कैसे निकालते हैं, परिभाषा,नियम और उदाहरण (Significant Figure)

[Luminous Flux] ज्योति फ्लक्स क्या है, किसे कहते हैं, इसकी परिभाषा, मात्रक, सूत्र एवम् प्रतीक

मीटर की परिभाषा [ definition of Meter ]

धारा रेखी प्रवाह [Stream line flow]

[Mole] मोल की परिभाषा, संकेत एवम् मानक परिभाषा

निरपेक्ष त्रुटि क्या होती है? इसकी परिभाषा, मात्रक तथा सूत्र

विमा, विमीय सूत्र, विमीय समीकरण [Dimensions, Dimensional Formula, Dimensional Equation]